October 5, 2024
National Sports NewsWrestling

चैंपियनशिप रद्द होने के बाद पहलवानों का दर्द छलका

इसे कहते है किसी का करना किसी का भरना

    1. अयोध्या,  पहलवान बोले -हम किसी भी गुट के नहीं है l फिर भी हमें परेशानी हुई देश के लिए खेलना चाहते थे लेकिन इस गुटबाजी ने हमारा खेल खराब कर दिया l गोंडा से वापस लौटे 700 पहलवान होली चैंपियनशिप रद्द होने का नुकसान पहलवान को हुआl  करीब 147 पहलवान हरियाणा के थे।बृज भूषण सिंह सांसद सेक्स  हरासमेंट का केस लगने के बाद खेल मंत्रालय ने  डब्ल्यूएफआई सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया था गोंडा में चल रहे ओपन नेशनल रैंकिंग इसकी भेंट चढ गया 2 दिन में 1100 खिलाड़ियों को नेशनल ओपन रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लेना था टूर्नामेंट रद्द होने के कारण पहलवानों ने कहा हम किसी गुट का हिस्सा नहीं है हम देश के लिए खेलना चाहते हैं हमारा सपना देश के लिए गोल्ड मेडल देने का है हम चाहते कि हमारे भाइयों के साथ मिले सरकार विरोध कर रहे पहलवानों को इंसाफ दिलाएगी भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष  के खिलाफ पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बाद अलबरूनी नेशनल ओपन रैंकिंग चैंपियनशिप का बायकाट किया था उसके बावजूद भी पहले दिन 403 पहलवानों ने फ्रीस्टाइल के लिए नामांकन कराया इसमें 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया यह खिलाड़ी हरियाणा महाराष्ट्र यूपी मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों के थे दूसरे दिन के मुकाबले में हरियाणा की सबसे अधिक करीब 200 से अधिक पहलवान पहुंचे खिलाड़ियों ने कहा हरियाणा से कुश्ती को लेकर  कई सालों से विवाद चल रहा है धरने पर बैठे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं हमें अभी खेलना है तलवारों ने बताया कि हमारी पांच 5 साल से नेशनल की तैयारी चल रही है और क्यों हम अपना राजनीति के चक्कर में अपना कैरियर बर्बाद कर देना चैंपियनशिप को बीच में रोकना हमारे लिए बहुत दुखदाई है और हमारे कैरियर को समाप्त कर रहा हैहम सरकार से अपील करते हैं कि हमें इंसाफ मिले और हमें नेशनल खेलने का मौका मिले
Country Sports World

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button